Monday, January 25, 2010

A blind girl


सृजन समय में भटकी एक किरण
करती विजन ब्रह्मांड में मार्गक्रमण
एक स्फटिक के पार हो गयी...
कोई जादू था वह अद्भुत
या रचनाकार की करामात
किरण सात हिस्सों में विभाजित हो गयी...
उन सात हिस्सों को हमने रंग कह दिया
रंगों ने विश्व को व्याप लिया...
और दुनिया रंगीली हो गयी !
इस रंग-रंगीली दुनिया को हम देख सकते हैं
बंद आँखों से भी रंगीले सपने सजा सकते हैं
लेकिन उनका क्या जिनकी आँखों में रोशनी ना हो!

1 comment: